एक शाम गौ माता के नाम /Ek Shaam Gau Mata Ke Naam

भाग्यनगर, हैदराबाद की पावन धरा पर मारवाड़ी समाज (Hyd - Sec) के तत्वाधान में एवं संतो के पावन सानिध्य में होने जा रहे भजन कार्यक्रम "एक शाम गौ माता के नाम" का आयोजन किया गया 03 जून 2023 को सीताराम बाघ स्थित, द्रौपदी गार्डन्स, हैदराबाद, में किया गया था.

कार्यक्रम के प्रमुख भजन गायक "गौ भक्त श्री ओम जी मुंडेल", जोधपुर से पधारे थे. इस भव्य आयोजन में बड़े ही हर्षोल्लास से संतो का आगमन हुआ था.

संतो का आगमन:


माननीय श्री श्याम जाजू जी, पूर्व उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी एवं माननीय श्री के लक्ष्मण जी (राज्य सभा सदस्य), राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा ओबीसी मोर्चा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया |

अवसर पर मुख्य अतिथि: श्री शैलेश जी अग्रवाल, एवं सम्माननीय अतिथियों के रूप में निम्नलिखित सभी सम्मानीय अतिथियों ने अपना अमूल्य समाय देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई:


कार्यक्रम के दौरान: जिन छात्रों ने 2023 की दसवीं की परीक्षा में (90% से अधिक अंक प्राप्त कर) उत्तीर्ण होकर आपने अपने माता-पिता परिवार को गौरवान्वित किया, और इंटर की परीक्षा में (90% से अधिक अंक प्राप्त कर) उत्तीर्ण होकर आपने अपने माता-पिता परिवार को गौरवान्वित किया। सभी छात्र एवं छात्राओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यकक्रम में: लगभग 300 से अधिक कार्यकर्ताओं ने अमूल्य समय देकर कार्यकम को सफल बनाया।

रक्तदान शिविर: कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 यूनिट्स रक्तदान किया गया।

संयोजक: हेमंत सारडा, अभिषेक पारीक, महेंद्र गेहलोत, मनोहर नागला, कमल राठी, आनंद विजयवर्गी, मनीष गाँधी ने २ महीने की कड़ी मेहनत ने कार्यक्रम को अपार सफल बनाया कार्यक्रम में लगभग ५००० से अधिक लोगो भाग लिया |

आभार: मारवाड़ी समाज आये हुए दीप प्रज्वलनकर्ता, मुख्य अतिथि, सम्मानीय अतिथि, सभी श्रोताओं और सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार प्रकट करता है। आशा है आप सभी के सहयोग से जीवन में ऐसे काम हमेशा करते रहेंगे ।

All Events

Press News

Press Image 1

प्रेस समाचार

Ek Sham Gau Maata Ke Naam

ek sham gau mata ke naam

एक शाम गौ माता के नाम


karyakarta

Members Image 1

कर्यकर्ता


Guest

Guest Image 1

अतिथि


Certificate

Certificate Image 1

Certificate Album