एक शाम गौ माता के नाम /Ek Shaam Gau Mata Ke Naam
भाग्यनगर, हैदराबाद की पावन धरा पर मारवाड़ी समाज (Hyd - Sec) के तत्वाधान में एवं संतो के पावन सानिध्य में होने जा रहे भजन कार्यक्रम "एक शाम गौ माता के नाम" का आयोजन किया गया 03 जून 2023 को सीताराम बाघ स्थित, द्रौपदी गार्डन्स, हैदराबाद, में किया गया था.
कार्यक्रम के प्रमुख भजन गायक "गौ भक्त श्री ओम जी मुंडेल", जोधपुर से पधारे थे. इस भव्य आयोजन में बड़े ही हर्षोल्लास से संतो का आगमन हुआ था.
संतो का आगमन:
- श्री श्री श्री त्रिदंडी श्रीनिवास वृताधार नारायण रामानुज जीयर स्वामीजी, जगन्नाथ मंदिर, भागयनगर, हैदराबाद
- आचार्य श्री रामचंद्र दास जी महाराज, उत्तराधिकारी: पद्मविभूषण जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज, तुलसीपीठ, आमोदवन, चित्रकूट, मध्यप्रदेश
- महंत श्री लोकेश दास जी महाराज, ऋषिकेश
- श्री श्री 1008 श्री राहुल दास जी महाराज, संगम मंदिर, लंगर हाउस, भाग्यनगर, हैदराबाद
- सुश्री देवी सात्विका जी 'राधा रमण', भागवत कथा वाचक, वृन्दावन
माननीय श्री श्याम जाजू जी, पूर्व उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी एवं
माननीय श्री के लक्ष्मण जी (राज्य सभा सदस्य), राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा ओबीसी मोर्चा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया |
अवसर पर मुख्य अतिथि: श्री शैलेश जी अग्रवाल, एवं सम्माननीय अतिथियों के रूप में निम्नलिखित सभी सम्मानीय अतिथियों ने अपना अमूल्य समाय देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई:
- श्री टी राजा सिंह जी, विधायक गोशमहल
- श्री ईटेला राजेंदर जी, विधायक हुज़ुराबाद
- श्री नन्दकिशोर जी व्यास (बिलाल), बी आर एस नेता, गोशमहल इंचार्ज
- श्री लक्ष्मीनारायण जी राठी, अध्यक्ष माहेश्वरी समाज (हैद - सिक)
- श्री दामोदर जी विजयवर्गीय, अध्यक्ष: दी हैदराबाद किराना मर्चेंट एसोसिएशन
- श्रीमती मेघा रानी अग्रवाल, सीनियर भाजपा नेता
- श्री गोपाल जी शर्मा (पाल), अध्यक्ष दाहिमा समाज (हैद - सिक)
- श्री श्याम जी टाक, अध्यक्ष माली समाज महादेव पुरम
- श्री रामवल्लभ जी भाटी, अध्यक्ष, राजस्थानी सैनिक क्षैत्रिय (माली) संघ
- श्री मुरली मनोहर जी पलोड, अध्यक्ष: गोवत्स फाउंडेशन
- श्री जसमत जी पटेल, चेयरमैन, लव फॉर काऊ फाउंडेशन
- श्री दीपक जी विजयवर्गीय, चेयरमैन, ध्यान फाउंडेशन
- श्री प्रकाशचंद्र जी गर्ग, प्रसिद्ध उद्योगपति, सुप्रसिद्ध उद्योगपति
- श्री नरेंद्र जी मिश्रा, प्रसिद्ध व्यवसायी
- श्री विक्रम गौड़, भाजपा नेता
- श्री श्यामसुन्दर जी लोया, सुप्रसिद्ध उद्योगपति
कार्यक्रम के दौरान: जिन छात्रों ने 2023 की दसवीं की परीक्षा में (90% से अधिक अंक प्राप्त कर) उत्तीर्ण होकर आपने अपने माता-पिता परिवार को गौरवान्वित किया, और इंटर की परीक्षा में (90% से अधिक अंक प्राप्त कर) उत्तीर्ण होकर आपने अपने माता-पिता परिवार को गौरवान्वित किया। सभी छात्र एवं छात्राओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यकक्रम में: लगभग 300 से अधिक कार्यकर्ताओं ने अमूल्य समय देकर कार्यकम को सफल बनाया।
रक्तदान शिविर: कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 यूनिट्स रक्तदान किया गया।
संयोजक: हेमंत सारडा, अभिषेक पारीक, महेंद्र गेहलोत, मनोहर नागला, कमल राठी, आनंद विजयवर्गी, मनीष गाँधी ने २ महीने की कड़ी मेहनत ने कार्यक्रम को अपार सफल बनाया कार्यक्रम में लगभग ५००० से अधिक लोगो भाग लिया |
आभार: मारवाड़ी समाज आये हुए दीप प्रज्वलनकर्ता, मुख्य अतिथि, सम्मानीय अतिथि, सभी श्रोताओं और सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार प्रकट करता है। आशा है आप सभी के सहयोग से जीवन में ऐसे काम हमेशा करते रहेंगे ।